रूचक योग
आज हम यहाँ पर रूचक योग के बारे में चर्चा करेंगे | पंच महापुरुष राजयोग में सर्वश्रेष्ठ रूचक योग है , यह योग वैदिक ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण है, जब कुंडली में मंगल लग्न से या चंद्रमा से लग्न में, चतुर्थ स्थान में, सप्तम स्थान में और दशम भाव में, मेष राशि या वृश्चिक राशि या मकर राशि में स्थित हो तब रूचक योग बनता है |
दशम भाव में मंगल कुल दीपक योग भी बनाता है, चतुर्थ भाव में मंगल होगा और पंच महापुरुष योग होगा तब भूमि, भवन, वाहन का जबरदस्त सुख मिलेगा |
सप्तम भाव में यदि मंगल पंच महापुरुष योग बनाएगा तो पत्नी के द्वारा धन की प्राप्ति होगी या भूमि भवन वाहन की प्राप्ति होगी और संपत्ति का योग होगा |
व्यापार बहुत उच्च कोटि का होगा, भूमि से संबंधित कार्यों में लाभ होगा और दशम भाव में यदि मंगल पंच महापुरुष योग बनाता है तो ऐसा जातक उच्च पद पर प्रतिष्ठित होता है, शासकीय सेवा का योग बनता है या राजपत्रित अधिकारी बनने का योग बनता है. मंगल यहां पर भाई का उत्तम सुख प्रदान करता है और भाई का सहयोग आजीवन प्राप्त होता है |
भू देवी का आशीर्वाद उसे प्राप्त होता है और जब भी मेष राशि का मंगल होता है तो हनुमान जी की विशेष कृपा अवश्य प्राप्त होती है |
आचार्य चेतन गजकेसरी
Contact No. 9926260062
Post a Comment