Panch Mahapurush Shash Rajyog | Astrology By Chetan Engineer |
जन्म कुंडली में शश नामक पंच महापुरुष राजयोग शनि के द्वारा बनाया जाता है यह पांच महापुरुष राजयोग में सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढाता है और उच्च पद पर पहुंचाता है जन्म कुंडली में लग्न में, चतुर्थ भाव में, सप्तम भाव में और दशम भाव में यदि शनि अपनी राशि मकर या कुंभ या तुला राशि में जो इसकी उच्च राशि है, विराजमान होता है तो शश नामक पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण होता है यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यदि साडेसाती और ढैया भी यदि आएगी तो शनि देव अपनी राशि में है तो ढैया और साडेसाती में भी इस पंच महापुरुष राजयोग का फल और जबरदस्त हो जाएगा। तुला लग्न में शश पंच महापुरुष राजयोग का फल सबसे अधिक मिलता है क्योंकि शनि यहां पर केंद्र और त्रिकोण दोनों का स्वामी होता है वह चतुर्थ भाव का स्वामी और पंचम भाव का स्वामी होकर लग्न में उच्च राशि में स्थित होता है यह राजयोग अकबर की कुंडली में भी था |
Post a Comment