भद्र पंच महापुरुष राजयोग
ज्योतिष शास्त्र में पंच महापुरुष राजयोग का अत्यंत विशेष महत्व है, इसी क्रम में हम आज यहां पर भद्र नामक पंच महापुरुष राजयोग की चर्चा करेंगे | जन्मपत्री में बुद्ध पंच महापुरुष राजयोग भद्र नामक बनाता है , यह बड़ा विलक्षण राजयोग है, बुद्ध यहां पर मिथुन लग्न, कन्या लग्न, धनु लग्न और मीन लग्न में जब भी केंद्र में होता है और मिथुन राशि , जो उसकी अपनी राशि है या कन्या राशि में होता है तब भद्र नामक पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण होता है,इस राजयोग में बुध अस्त नहीं होना चाहिए, नहीं तो प्रभाव कम रहेगा और बुद्ध पाप प्रभाव में भी नहीं होना चाहिए , हालांकि बुद्ध का पंच महापुरुष या राजयोग का उपाय करना जरूरी है,जब यह केंद्र अधिपति दोष भी बनाए |
ऐसे जातक जिनकी कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग होगा , वह बहुत ही बुद्धिमान होगा उसकी याददाश्त बहुत तेज होगी, उसके मामा मौसी बहुत प्रोग्रेस करते हुए होंगे , उसका हमेशा मामा-मौसी पक्ष से सहयोग मिलेगा. उसकी त्वचा बहुत अच्छी रहेगी , भगवान गणपति की उस पर कृपा रहेगी, उसका गणित बहुत अच्छा होगा |उसकी याददाश्त भी बहुत अच्छी होगी, जब यह सारे गुण होंगे तो उसमें एक महत्वपूर्ण गुण होगा उसकी वाणी बहुत अच्छी होगी और उसके दोस्त भी अच्छे होंगे और उन दोस्तों को जब भी वह सलाह देगा तो बहुत उत्तम कोटि की सलाह देगा अर्थात वाणी से संबंधित जो भी कार्य करते हैं |
इस पंच महापुरुषों वाले व्यक्ति यदि ज्योतिष का कार्य करें,वकील का काम करें, अध्यापक का काम करें या राजनीति करें तो बहुत उच्चतम शिखर पर जाते हैं
आचार्य चेतन गजकेसरी
Contact No. 9926260062
Post a Comment