अमावस्या का महत्वn| Importance of Amavsya by Chetan Gajkesari




सोमवार को अमावस्या है ,मेरे गुरु जी ने बताया की जब पांडव काल था तब उनके जीवन काल में बहुत कम सोमवती अमावस्या पड़ी थी.इस बार १७ जुलाई २०२३ को सोमवती अमावस्या है ...ये दिन पूर्वज के लिए विशेष होता है ...एक युवा मेरे पास आया कुछ दिन पहले उनके घर में अचानक १ साल के अन्दर ३ death हो गयी थी ...खैर मेने पित्र दोष के उपाय करवाना चालू किये ....उसकी भाभी की भी मृत्यु हो गयी थी उसकी बेटी ६ माह की है ....उज्जैन में मेने अपने विधि विधान से उसका पूजन करवाया ....आज वो मेरे पास आया और बोला आज जब वो घर में सफाई कर रहा था तो किसिमहिला ने उसको ओइचे की और खीचा ...वो बहुत डर गया था ....जहा खीचा था वही गया जाकर देखा तो बच्ची भूख के कारन रो रही थी बहुत देर से ...उसने दूध पिलाया और वो शांत हो गयी .....वो बहुत डरा हुआ मेरे पास आया ...मेने उसे बताया की जिसने उसे पीछे खीचा था उसकी माँ थी जो उसे बच्चे के पास ले गयी....बिलकुल फिल्फिल्म जैसा था लिकिन उसके लिए बहुत डरावना था ...पित्र बहुत एक्टिव हैं उनका सम्मान करे ...ऐसी घटना आपके साथ हो तो मुझे मिले ....चेतन गजेसरी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post