Acharya Chetan Gajkesari को IVAF (International Vedic Astrology Federation ) के द्वारा केरल में सम्मानित किया गया

 Acharya Chetan Gajkesari को IVAF       (International Vedic Astrology Federation ) के द्वारा केरल में सम्मानित किया गया 



अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष संस्था  IVAF ( International Vedic Astrology Federation ) द्वारा आयोजित ज्योतिष सम्मेलन, जो कि केरल में 24 मई 2025 को त्रिचुर में आयोजित किया गया | उसमें आचार्य  चेतन गजकेसरी को ज्योतिष शिरोमणि के अवार्ड से सम्मानित किया गया | संस्था के द्वारा उनके सम्मान में उनको शॉल्,  मोमेंटो  और सर्टिफिकेट दिया गया | 


आचार्य चेतन गजकेसरी जी को ज्योतिष में निरंतर शोध कार्य के परिणाम स्वरुप यह अवार्ड प्रदान किया  गया है | उनके विगत 18 वर्षों से गजकेसरी ज्योतिष में शोधकार्य के परिणाम स्वरूप उन्हें अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा आमंत्रित किया गया वहां पर आचार्य चेतन गजकेसरी द्वारा गजकेसरी योग और अतिचार गुरु के ऊपर व्याख्यान दिया गया  तथा इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर सभी विद्वान मौजूद थे | इस सम्मेलन में मौजूद सभी विद्वानों ने आचार्य चेतन गजकेसरी जी के शोधकार्य की सराहना की |












Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post